Monday, 14 August 2023

जम्बूद्वीप की नदिया ।। jambudeep ki nadiya

जम्बूद्वीप के भरत आदि सातो क्षेत्रो मे गंगा-सिंधु, रोहित-रोहितास्या, हरित-हरिकान्ता, सीता-सीतोदा,  नारी-नरकान्ता, सुवर्णकूला-रुपकूला, रक्ता-रक्तोदा ये 14 महानदियाँ बहती है। ये सभी नदियाँ छहो कुलाचलों पर स्थित सरोवरो से निकलकर सातो क्षेत्रो मे बहती हुई लवण समुद्र मे समा जाती है। इन सभी युगल नदियो मे पूर्व वाली नदी पूर्व लवण समुद्र मे और शेष सात नदियाँ पश्चिम लवण समुद्र की और जाती है।
जम्बूद्वीप मे इन 14 महानदियो सहित कुल 90 महानदियाँ होती है। इन सभी 90 महानदियो की सत्रह लाख बानवे हजार परिवार नदियाँ होती हैं जिसका वर्णन अब हम सभी आगे जानेगे

*✍️सरोवर से निकलने वाली नदी के नाम*
पदम सरोवर से             गंगा-सिंधु-रोहितास्या
महापदम सरोवर से       रोहित-हरिकान्ता
तिगिंच्छ सरोवर से         हरि-सीतोदा
केसरी सरोवर से           सीता-नरकांता
महापुण्डरिक सरोवर से  नारी-रुपयकूला
पुण्डरिक सरोवर से       सुवर्णकूला-रक्ता-रक्तोदा
नदिया निकलती है। इस प्रकार पहले और छ्ठे सरोवर से तीन-तीन नदी, बीच के चार सरोवरो से दो-दो नदी निकलती है। ये सभी नदियाँ सरोवर से निकलने से लेकर लवण समुद्र मे गिरने तक दस गुणा चौडी हो जाती है।

*✍️परिवार नदियाँ और विस्तार*
◆ गंगा-सिंधु रक्ता-रक्तोदा नदी के परिवार मे पृथक पृथक चौदह चौदह हजार नदियाँ होती है। ये मूल मे सवा छह योजन चौडी होकर निकलती है तथा लवण मे पहुचते समय साढे बासठ योजन चौडी होकर समा जाती है। 

◆ रोहित-रोहितास्या, सुवर्णकूला-रुपकूला नदी के परिवार मे पृथक-पृथक अठ्ठाईस अठ्ठाईस हजार नदियाँ होती है। ये मूल मे साढे बारह योजन चौडी होकर निकलती है तथा लवण मे पहुचते समय एक सौ पच्चीस योजन चौडी होकर समा जाती है।

◆ हरित-हरिकान्ता, नारी-नरकान्ता नदी के परिवार मे पृथक पृथक छप्पन छप्पन हजार नदिया होती है। ये मूल मे पच्चीस योजन चौडी होकर निकलती है तथा लवण मे पहुचते समय दो सौ पचास योजन चौडी होकर समा जाती है।

◆ सीता-सीतोदा नदी के परिवार मे पृथक-पृथक चौरासी चौरासी हजार नदिया होती है। ये मूल मे पचास योजन चौडी होकर निकलती है तथा लवण मे पहुचते समय पाँच सौ योजन चौडी होकर समा जाती है।

👉यहा इतना विशेष ध्यान देने योग्य है कि क्रमशः दुगनी-दुगनी के अनुसार सीता-सीतोदा नदी की पृथक-पृथक संख्या एक लाख बारह हजार होती है परन्तु त्रिलोकसार आदि आगम मे इनकी संख्या चौरासी चौरासी हजार प्राप्त हुई है अर्थात हरित हरिकान्ता नदी की अपेक्षा डेढ गुनी संख्या है, दुगनी नही।
इस प्रकार 14 महानदियाँ की परिवार नदियो की संख्या पाँच लाख साठ हजार हो जाती है। भरत, ऐरावत और विदेह क्षेत्र में बहने वाली नदियो की परिवार नदियाँ वहा के मल्लेच्छ खण्ड मे बहती है।

*✍️विदेह नगरियों की परिवार नदियाँ*
विदेह की प्रत्येक नगरी मे भरत ऐरावत के समान गंगा-सिंधु या रक्ता-रक्तोदा– ये दो-दो नदी निकलती है। इसमे नील पर्वत संबंधी दक्षिणी भाग के निचे के कुण्डो से गंगा-सिंधु नामक बत्तीस नदियाँ व निषध पर्वत संबंधी उत्तरी भाग के कुण्डो से रक्ता-रक्तोदा बत्तीस नदियाँ निकलती है। इस प्रकार 32 विदेह नगरी संबंधी 64 महानदियाँ है। इन सभी 64 महानदियो की चौदह चौदह हजार परिवार नदिया है। इस प्रकार से विदेह की 64 महानदियो की आठ लाख छियानवे हजार नदियाँ हो जाती हैं।

✍️इसके अतिरिक्त बत्तीस विदेह नगरी के मध्य 12 विभंगा नदिया भी है। सभी विभंग नदी पृथक पृथक 28000 नदियो से घिरी होने के कारण कुल तीन लाख छत्तीस हजार नदियाँ हो जाती है।

*✍️जम्बूद्वीप कि सभी नदियो का जोड।
इस प्रकार जम्बूद्वीप संबंधी 6 कुलाचलो से 14 महानदियाँ, 32 विदेह नगरी से 64 महानदियाँ, तथा 12 विभंगा नदिया निकलने से कुल 90  महानदियाँ हो जाती है।
14 महानदियाँ की पाँच लाख साठ हजार नदियाँ
64 महानदी की आठ लाख छियानवे हजार नदियाँ
12 विभंगनदी की तीन लाख छत्तीस हजार नदियाँ
इस प्रकार जम्बूद्वीप की सभी 90 महानदियो की परिवार नदियो का जोड कुल सत्रह लाख बानवे हजार नदियॉ हो जाती है।
🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️🕳️

*जम्बूद्वीप की नदियाँ*
गंगा---------------१४०००
सिंधु---------------१४०००
रोहित-------------२८०००
रोहितास्या---------२८०००
हरित---------------५६०००
हरिकान्ता----------५६०००
सीता---------------८४०००
सीतोदा-------------८४०००
नारी----------------५६०००
नरकान्ता-----------५६०००
सुवर्णकुला----------२८०००
रुपयकुला-----------२८०००
रक्ता-----------------१४०००
रक्तोदा---------------१४०००
विभंग नदी----२८०००×१२ 
                           =३३६००० 
विदेह की नदी---१४०००×६४
                           = ८९६०००
मूल नदी--------------------९०
*(१४+१२+६४=९०)*
*जम्बूद्वीप की कुल नदी-१७९२०९०*
🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦🇬🇦
*।। जिनवाणी माता की जय ।।*
*।। आचार्य भारतभूषनाय नमः।।*



No comments:

Post a Comment

7. चौबीस ठाणा में मनुष्यगति मार्गणा

*✍️ मनुष्यगति में चौबीस ठाणा* https://youtu.be/zC4edAGojCs?si=w9wU8fxsCnEIxFEt 🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴 जिनके मनुष्य गति नामकर्म का उदय पाया जाता ...